तीन दिवसीय टैप आर्ट स्ट्रीट कार्निवल स्वच्छता थीम पर होगा आयोज

तीन दिवसीय टैप आर्ट स्ट्रीट कार्निवल स्वच्छता थीम पर होगा आयोज


- 500 से अधिक कलाकार जुटेंगे, रैप, गजल और डीजे के ओपन माईक से देंगे प्रस्तुति


भोपाल। राजधानी के शाहपुरा स्थित कैंपियन स्कूल के पास 6 सितंबर से आर्टिस्ट स्ट्रीट कार्निवाल का आयोजन होने जा रहा है। इसमें ईको फ्रैंड्ली डीजाईन, बैम्बू का उपयोग, सौर्य ऊर्जा से जलने वाले लैंप, पुरानी चादरें, 
पुराने टायर, यूज किए गए कपड़े, रस्सी, अनोपयोगी लकड़ी, ड्रम और पुरानी गाडि़यों के आर्ट ईफेक्ट्स से सजेगा टैप का आर्ट स्ट्रीट कार्निवल। यह पूरी तरह स्वच्छता की थीम पर आयोजित होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। तीन दिवसीय कार्निवाल में प्रदेशभर के 500 कलाकार रैप, गजल और डीजे के ओपन माईक से प्रस्तुति देंगे।


दरअसल मैनिट और निफ्ट के स्टूडेंट्स टैप आर्ट स्ट्रीट कार्निवल को तैयार कर रहे हैं। इसमें 300 से अधिक मैनिट और निफ्ट स्टूडेंट्स पूरे प्रोग्राम को आयोजित कर रहे हैं। जिसमें 500 से अधिक आर्टिस्ट प्रस्तुति देंगे। स्वच्छता की थीम के साथ परफॉर्मिंग आर्ट जैसे मिमक्री, गाना, डांस फॉर्म, बीट बॉक्सिंग, रैप, गजल, डीजे, और ओपन माईक में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें भाग लेने के लिए आर्टीस्ट से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, ना ही आर्ट सेल पर कोई कमिशन लगेगा। आयोजनकर्ताआें के मुताबिक हर आर्टिस्ट की यूनिक आईडी होगी, साथ ही आर्टिस्ट को आर्ट जैकेट मिलेगी, जिससे कार्निवल में पहचान मिल सके। वहीं 200 वॉलेंटियर आर्टिस्ट को करेंगे असिस्ट। यह प्रोग्राम के तहत शुक्रवार सुबह 10 बजे आर्टिस्ट को अपना स्टॉल सेट करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि 6 सितंबर शाम 3 बजे औपचारिक शुभारंभ के बाद लोगों के लिए आर्ट कार्निवल शाम 4 बजे से लोगों के लिए खुल जाएगा। प्रोग्राम के दौरान वाहनों के एंट्री वर्जित होगी। 3 दिवसीय कार्निवल के तहत रविवार को सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें बच्चों और बड़ों के लिए पेंटिंग कॉम्पीटीशन सुबह 11 बजे से शुरू होगी। जिसके साथ संगीत और सुरो की प्रस्तुतियां दिन भर होती रहेंगी। इसी दिन रात 9 से 12 बजे तक ईडीएम नाईट का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि भोपाल नगर निगम इस तरह के आयोजन पहले भी कर चुका है।