वसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती पुजनोत्सव का आयोजन
















    
 



बिहार की सांस्कृतिक विरासत एवं परंपरा को सहेजने एवं विकास के प्रतिबद्ध
बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा विगत 60 वर्षों से हर वर्ष महापर्व छठ
पूजा, डॉ राजेंद्र प्रसाद जयन्ती एवं सरस्वती पूजा समेत अनेक पर्व
त्योहारों का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया जाता है जिसमे हजारों की संख्या
में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसी क्रम में वसंत पंचमी अर्थात माघ शुक्ल
पक्ष पंचमी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ सरस्वती पूजनोत्सव का
आयोजन बड़ी धूम धाम से परिषद् द्वारा किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि
श्री फगन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री, भारत सरकार,
क्षेत्रीय विधायक श्रीमति कृष्णा गौर, महापौर श्री आलोक शर्मा एवं श्री
सी आनंदा, कार्यपालक निदेशक, भेल भोपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित
होंगे।
परिषद के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने कहा कि इस पावन अवसर पर माँ सरस्वती
की पूजा, महाआरती, हिन्दू धर्म के अनुसार शिक्षा संस्कार एवं सुप्रसिद्ध
भजन गायक एवं महुआ टी.वी. फेम मास्टर विकास एवं भोजपुरी गायिका अनमोल
सिंह के द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी। डॉ राजेंद्र प्रसाद
एवं सम्राट अशोक स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की
प्रस्तुति होगी।  इस पावन अवसर पर सभी श्रधालुओ एवं भक्तो के लिये विशाल
भंडारे का अयोजन किया गया है। जन सेवा में अग्रणी परिषद् द्वारा निःशुल्क
चिकित्सीय जांच (मेडिकल, डेंटल, नेत्र आदि) एवं ईलाज किया जायेगा।
कार्यक्रम विवरण निम्नानुसार है :-
30 जनवरी, 2020 दिन- गुरुवार, समय : दोपहर 11:00 बजे से
स्थान : सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण, बरखेडा, भेल, भोपाल
माँ सरस्वती पूजनोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम :
प्रातः : 8.00 से पूजा एवं हवन प्रारंभ
प्रातः : 11.00 बजे महाआरती के बाद शिक्षा संस्कार प्रारम्भ
दोपहर :11.30 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं महुआ टी.वी. फेम मास्टर
विकास एवं भोजपुरी गायिका अनमोल सिंह के द्वारा देवी जागरण
प्रातः : 12.00 बजे से विशाल भंडारा
भवदीय,