यह रेंज 5-स्टार बीईई रेटिंग के साथ आती है, इसकी उन्नत टेक्नोलॉजी इसे भविष्य के लिये तैयार बनाती है
नई दिल्ली, 2019: उषा, भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ब्राण्ड्स में से एक, ने अपने घरों की सुंदरता बढ़ाने वाले उत्पाद खोज रहे उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मिस्टी वाटर हीटर्स को नया रुप प्रदान किया है। कंपनी ने हीटर्स की इस रेंज में रंगों और फ्लोरल मोटिफ्स का समावेश किया है। यह श्रृंखला उत्पादों की दिखावट और अनुभव पर कंपनी के नये निर्णय की पुष्टि भी करती है, क्योंकि इन्हें त्यौहार के इस मौसम में विभिन्न श्रेणियों में पंक्तिबद्ध तरीके से लॉन्च किया गया है। नई उषा मिस्टी श्रृंखला का डिजाइन क्लासिक सिलिंड्रिकल है, यह कॉम्पेक्ट साइज की है और सजावटी फूल जैसी सज्जा के साथ सुंदर रंगों में होरिज़ोन्टल तथा वर्टिकल वैरियेशंस में उपलब्ध है। इनके नाम भी इनकी सजावट के अनुसार हैं- आइवरी चेरी ब्लॉसम, ग्रे मैग्नोलिया और ब्लू हिबिस्कस।
उत्पाद का नाम | प्रमुख विशेषताएं |
मिस्टी डिजिटल | डिजिटल तापमान संकेतक, जो आपके अनुभव को आधुनिक बनाता है आइवरी चेरी ब्लॉसम, ग्रे मैग्नोलिया और सिल्वर मेटैलिक में उपलब्ध 15 लीटर से 25 लीटर के साइज पेश किये गये |
मिस्टी | तेज हीटिंग के साथ बिजली की बचत आइवरी चेरी ब्लॉसम, ग्रे मैग्नोलिया, सिल्वर मेटैलिक और ब्लू हिबिस्कस में उपलब्ध 6 लीटर, 10 लीटर, 15 लीटर, 25 लीटर, 35 लीटर और 50 लीटर के आकार पेश किये गये |
मिस्टी होरिज़ोन्टल | क्लासी सिलिंड्रिकल आकार, जो बाथरूम की सुंदरता में घुल-मिल जाता है और छोटी जगहों तथा कृत्रिम छतों में भी फिट हो जाता है आइवरी गोल्ड में उपलब्ध 15 लीटर से 25 लीटर के आकार पेश किये गये |
नई उषा मिस्टी वाटर हीटर्स श्रृंखला 5-स्टार बीईई रेटिंग के साथ आती है और उन्नत टेक्नोलॉजी की पेशकश करती है जोकि इन्हें भविष्य के लिये तैयार बनाते हैं। इन हीटर्स में कॉपर हीटिंग एलिमेन्ट है, जो कम समय में शांति से गर्मी देता है और पीयूएफएफ पानी को काफी लंबे समय तक गर्म रखता है। मिस्टी में हैवी ड्यूटी मैग्नीशियम एनोड रॉड भी है, जो प्रवर्धन को रोकती है और कठोर जल होने के बावजूद लंबा जीवन सुनिश्चित करती है। मिस्टी होरिज़ोन्टल छोटी जगहों में भी सुंदरता से फिट हो जाता है, यहाँ तक कि फॉल्स सीलिंग्स में भी।
उषा के पास मजबूत कैटेगरी पोर्टफोलियो है, जिसमें उषा मिस्टी, एक्वा जीनी, वर्व डिजिटल, क्वाडो, इंस्टैन्टो और इंस्टा फ्रेश शामिल हैं। नये लॉन्च किये गये स्टोरेज वाटर हीटर्स उषा के वाटर हीटर्स की मौजूदा श्रृंखला का नया विस्तार हैं और कई रंग मिश्रणों तथा स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं, जैसे 6 से 50 लीटर तक, इस प्रकार भारी उपयोग के लिये बिलकुल सही हैं। उषा मिस्टी वाटर हीटर के टैंक पर 7 साल, एलीमेन्ट पर 3 साल, उत्पाद पर 2 साल की वारंटी है और इसकी कीमत 10495 रू. से शुरू है।