20 November 2019: बी.एच.ई.एल. उपनगरी से लगभग 12 किलोमीटर दूर नया बाइपास के पास स्थित शासकीय माध्यमिक शाला, ग्राम बरखेड़ा बोंदर में बी.एच.ई.एल, भोपाल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह चिकित्सा शिविर बी.एच.ई.एल. कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। डॉ नूतन हेमराम के नेतृत्व में बी.एच.ई.एल. कस्तूरबा चिकित्सालय के चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के संयुक्त दल ने ग्रामवासियों का इलाज किया, निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। शिविर में कुल 311 ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
इस शिविर में बुखार, सर्दी, खाँसी, कीट संक्रमण के कारण पेट दर्द, खुजली, ईत्यादि से ग्रसित ग्रामवासियों ने अपना परिक्षण कराया एवं निःशुल्क दवाईयां प्राप्त की। शिविर के आयोजन में अपर महाप्रबंधक (नगरीय) श्री अनंत टोप्पो, अपर महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं आयोजना) श्री वि. एस. चौहान, उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री आलोक वर्मा, प्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री वि.के. उबनारे, समेत नगर प्रसाशन विभाग के अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। शिविर के आयोजन में स्थानीय सरपंच एवं समस्त ग्रामवासियों ने बी.एच.ई.एल को धन्यवाद दिया व इस प्रयास की प्रसंशा की।