मप्र में पर्यटन को बढ़ावा देने आईसीडब्ल्यूएफ निभा सकता है महत्वपूर्ण भूमिकाः मंत्री बघेल

भोपाल। विगत सप्ताह कोलकाता में आयोजित इंटरनेशनल कम्यूनिटी ऑफ वेडिंग फ्रटनटि (आईसीडब्ल्यूएफ) के चैथे वार्षिक सम्मेलन में मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने भागीदारी की। भारत में विवाह पर्यटन के लिए नए गंतव्यों के प्रचार प्रसार पर आयोजित परिचर्चा में मंत्री श्री बघेल ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अज्ञात या कम जाने जाने वाले किलों, महलों, मंदिरों और झीलों वाले मध्यप्रदेश को विवाह पर्यटन गंतव्य के रूप में प्रचार-प्रसार करने के लिए आईसीडब्ल्यूएफ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। 



इस अवसर पर उन्होंने आईसीडब्ल्यूएफ के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत मध्यप्रदेश को विवाह गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए आईसीडब्ल्यूएफ सहयोगी होगा। इस कार्यक्रम में विवाह पर्यटन उद्योग से जु$फ प्रसिद्ध व्यक्ति जैसे सबास जोसेफ विजक्रा ट फॅार वेडिंग टूरिज्म एंड मेगा इवेंट्स, मारियो, प्रेसीडेंट एंड सीईओ (वल्र्ड वाइड), लिबर्टी ग्रुप फॉर डेस्टिनेशन प्रमोशन एंड मार्केटिंग ऑफ मध्यप्रदेश से मंत्री श्री बघेल ने भेंट कर मध्यप्रदेश के मार्केटिंग के लिए विशेषं रूप से चर्चा की, साथ ही बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कला निदेशक नितिन देसाई से भी उन्होंने मप्र में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु चर्चा की। 



कार्यक्रम में उपस्थित वेडिंग प्लानर को खजुराहों और ओरछा के सौंदर्य और होटल की सुविधाओं के बारे में बताते हुए मप्र आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर म.प्र. पर्यटन के महाप्रबंधक जैमन मेथ्यू, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विनोद अमर, टूरिज्म बोर्ड के सहायक संचालक युवराज पडोले, रीजनल मैनेजर ग्वालियर एमएस राणा भी उपस्थित थे।