नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। मारुति सुजुकी ने हाल ही में 1 मिलियन से ज्यादा यूटिलिटी वाहन बेच कर नया पड़ाव पार किया है। विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस की सफलता के बाद यूटिलिटी व्हीकल्स में मारुति सुजुकी ने नई प्रीमियम एमपीवी एक्सएल-6 भी लॉन्च की है।
वित्त वर्ष 2019-20 के पहले चार महीनों के दौरान 25.46 फीसद की बाजार में हिस्सेदारी लेकर मारुति सुजुकी ने यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री चार्ट में पहला पायदान प्राप्त किया है। कंपनी ने भारत में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर के साथ यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया है। मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की यूवी रेंज बेहतरीन डिजाइन, टेक्नोलॉजी और शानदार अनुभव प्रदान करती है। मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में नई शामिल हुई एक्सएल-6 नए स्टाइल, स्पेस, कंफर्ट, परफ्रोमेंस और सेफ्टी का बेजोड़ नमूना है।
मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को उनके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। हाल के वर्षों में कंपनी ने अपने यूटिलिटी व्हीकल पोर्टफोलियो को ग्राहकों की डिमांड के अनुसार बढ़ाया है। यूवी सेग्मेंट तेजी से बढ़ रहा है और हम ऐसे प्रोडक्ट को लाते हैं जो ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही हो। यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा से हमारा उद्देश्य ग्राहकों को जरूरतों को पूरा करना है। हाल ही में लॉन्च हुई एक्सएल-6 शहरी व्यक्तिों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। हम क्वालिटी, फीचर्स और टेक्नोलॉजी में बेस्ट इन क्लास प्रोडक्ट बनाने पर ध्यान देते हुए ग्राहकों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी की पेशकश डिजाइन, इनोवेशन और अनुभव पर केंद्रित है। भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा अपने स्टाइलिश लुक्स और दमदार डीडीआईएस 200 इंजन के साथ सेगमेंट में लीड कर रही है। मारुति सुजुकी की नेक्स्ट जेन अर्टिगा अपने ग्राहकों के बीच अधिक डिमांड को बनाए हुई है। कार का स्टाइलिश लुक, स्पेस वाला इंटीरियर, पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ स्मार्ट हाइब्रिड, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसी हाइटेक टेक्नोलॉजी ने इसे सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी बनाया है। मारुति सुजुकी एस क्रॉस ग्राहकों को प्रीमियम डिजाइन और दमदार फील देती है। इसका शानदार इंटीरियर और हाइटेक फीचर्स के कारण ग्राहकों में डिमांड बरकरार है हैं। यह कार इंटीरियर के लेकर बाहरी लुक और इंजन तक दमदार है।